मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विवेचना में लगातार लापरवाही बरतने के आरोप में डीसीपी यमुनानगर विवेक यादव ने मेजारोड चौकी इंचार्ज सुधीर पांडेय को निलंबित कर दिया। रविवार को मीटिंग के दौरान डीसीपी ने यह कार्रवाई की। एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि कई बार हिदायत देने के बाद भी मेजारोड चौकी इंचार्ज सुधीर पांडेय विवेचनाओं में लगातार लापरवाही बरत रहे थे। इस कारण से डीसीपी ने उन्हें निलंबित करते हुए दरोगा हरिओम को मेजारोड चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी है।
