प्रयागराज (राजेश सिंह)। मौसम में लगातार चल रहे बदलाव के बीच शुक्रवार के दिन हल्की धूप निकलने से भले ही पारे ने थोड़ी उछाल लगाई हो, लेकिन लोगों को गलन से राहत नहीं मिल सकी। दिन का तापमान बुधवार के मुकाबले तीन डिग्री ऊपर आकर 15.6 तक पहुंच गया। उसके बाद भी सामान्य से सात डिग्री नीचे रहा। इस कारण जिले में गलन का प्रकोप जारी रहा। रात का पारा छह डिग्री तक पहुंच गया जो इस साल का सबसे न्यूनतम रिकॉर्ड है।
गलन और सर्द हवाओं के प्रकोप को झेल रहे प्रयागराज वालों को शुक्रवार को दोपहर में हल्की धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद बढ़ी, लेकिन सर्द हवाओं और भारी गलन ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। अधिकतम तापमान सामान्य नहीं होने के कारण लोग ठंड से ठिठुरते रहे। घरों में रोज की तरह ही रूम हीटर ही सहारा बने रहे।
कामकाज के लिए घर से बाहर निकलने वाले लोग भी कंपाने वाली सर्दी से बचने का उपाय खोजते दिखे। दिन में शहर के अलग -अलग स्थानों पर जल रहे अलाव के पास लोगों का जमावड़ा लगा रहा। शाम होते ही गलन ने पूरे जिले को अपनी गिरफ्त में घेर लिया। रात में समय से पहले ही बाजारों में सन्नाटा दिखाई देने लगा।
उधर मौसम विभाग की तरफ से शुक्रवार को बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है। ऐसे में अगर बादल छाए रहे, तो सर्दी बढ़ने के आसार बन जाएगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वातावरण एवं समुद्र विज्ञान विभाग के डॉ. शैलेंद्र राय ने बताया कि सर्दी का सितम ऐसे ही जारी रहेगा। चार दिन बाद लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। दूसरी ओर पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में इस प्रकार का मौसम लगातार बना हुआ है।