Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मंदिर, पार्क और संगम तट पर बीता साल का पहला दिन, लोगों ने जमकर लिया आनंद



प्रयागराज (राजेश सिंह)। नए साल का पहला दिन संगम तट पर मौज मस्ती में बीता। मंदिरों और पार्कों में बेकाबू भीड़ रही। चंद्रशेखर आजाद पार्क समेत हाथी पार्क, मिंटो पार्क सहित सिविल लाइंस हनुमत निकेतन, मनकामेश्वर मंदिर, सिद्धपीठ ललिता देवी, कल्याणी देवी, अलोप शंकरी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखी। संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमानजी मंदिर पर भीड़ बेकाबू रही। यहां भोर से ही भक्तों की लंबी कतार लग गई थी। हनुमानजी के के साथ श्रद्धालुओं श्रीराम जानकी मंदिर, राम दरबार का दर्शन किया। गंगा किनारे राम घाट पर भगवान श्रीराम के दरबार में हाजिरी लगाई। लोगों ने संगम तट पर ऊंट की सवारी के साथ नौका विहार का आनंद लिया।
इसके पहले नए साल की खुशियां और एक नई उम्मीदों के साथ लोगों ने रविवार की आधी रात घरों से लेकर होटल-क्लबों तक जी भर कर मस्ती की। रंग- बिरंगे झालरों से सजे होटलों में थर्टी फर्स्ट नाइट पार्टियां देखने लायक थीं। जश्न में बच्चों से लेकर बड़े तक एक साथ झूमते थिरकते रहे। वर्ष 2023 की आखिरी रात को यादगार बनाकर लोगों ने मस्ती और धमाल के बीच इसी तरह नए साल में प्रवेश किया।
शहर के प्रमुख क्लबों, होटलों में रात सात बजे से नए साल के जश्न की पार्टी शुरू हुई। यहां लाइव बैंड, कांटिनेंटल, कॉकटेल, मॉकटेल, स्टार्टर आदि व्यंजनों के साथ लोगों ने पार्टी का लुत्फ उठाया। नए साल की अगवानी में सिविल लाइंस से लेकर चौक तक एक जैसा माहौल रहा। होटलों-क्लबों से लेकर घरों की छतों पर डीजे पर डांस करते नजर आए। होटलों में इस बार रंग-बिरंगी झालरों की सजावट के बीच कॉकटेल पार्टियां हुईं।
नए साल की खुशियों को लोगों ने दिल खोलकर साझा किया। किसी ने अपने गार्डन में दोस्तों के साथ थर्टी फर्स्ट नाइट का इंतजाम किया तो किसी ने होटलों के बंद कमरों में। क्लबों में भी नए साल के आगमन का जश्न खूब बना। साल के पहले दिन सोमवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क, हाथी पार्क, मिंटो पार्क के साथ यमुना बोट क्लब, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के साथ ही संगम तट पर भारी भीड़ उमड़ी। यहां पर किए गए सारे इंतजाम ध्वस्त हो गए। सूर्योदय से पहले ही श्री बड़े हनुमानजी का दर्शन करने के लिए लंबी कतार लग गई थी। संगम पर लोगों ने नौका बिहार के साथ ही ऊंट की सवारी का आनंद लिया। रेती पर लोग फुटबॉल और रैकेट खेलते भी नजर आए। 
सिविल लाइंस के होटल में नए साल के जश्न में फिल्मी, भोजपुरी गीतों पर युवाओं ने जमकर धमाल मचाया जब लगावे लू तूं लिपिस्टिक/ हीलेला आरा डिस्ट्रिक्ट... के अलावा नाकाबंदी, छम्मा-छम्मा, मेरी आख्यां का ए काजल... जैसे गीतों पर जमकर नृत्य हुआ। इसी तरह बीएचएस के सामने रेस्टोरेंट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की यादगार पार्टी हुई। न्यू ईयर पर नाइट पार्टी में युवाओं के साथ कपल्स ने भी जमकर मस्ती की। पार्टियों में नृत्य, गायन के साथ तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद भी लोगों ने चखा।
इसी तरह एमजी मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, बीएचएस वाली सड़क, नवाब युसूफ रोड समेत अन्य इलाकों में थर्टी फर्स्ट नाइट पार्टियों के जरिए नए साल के आगमन को लोगों ने नृत्य और गायन से यादगार बनाया। 

न्यू ईयर पर गुलजार रहा आजाद व हाथी पार्क

न्यू ईयर के मौके पर रविवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क, हाथी पार्क और आनंद भवन आकर्षण का केंद्र रहा। लंबे समय बाद ऐसी रौनक देखने को मिली। इसका अनुमान इससे ही लगाया जा सकता है कि रविवार को हजारों से अधिक टिकट बिके। स्कूलों में छुट्टी हो गई है। सरकारी और ज्यादातर निजी कार्यालयों में भी छुट्टी रही। धूप भी खिलकर निकला था। ऐसे में आजाद पार्क नए साल के मौके पर शहर का हॉट स्पॉट बन गया। हर तरफ बच्चे ही दिख रहे थे।
वहीं, हाथी पार्क में भी बच्चों और बड़ों से गुलजार रहा। लोगों ने अपने परिवार व बच्चों के साथ खुशियां साझा करते नजर आए। अधिक भीड़ की वजह से मेले जैसा मंजर बना रहा। सिर्फ खाने-पीने के व्यंजनों, खिलौनों और चाट-पकौड़े के स्टॉल पर जमावड़ा देर रात तक लगा रहा। उत्साह और खुशियां काफी दिख रही थी। परिवार के साथ आए लोग झूलों, आजाद की प्रतिमा के पास सेल्फी लेने के लिए उत्सुक रहे। आनंद भवन के तारामंडल में अन्य दिनों के मुकाबले वाराणसी, फैजाबाद, भदोही से स्कूलों के बच्चे अधिक संख्या में घूमने आए।

शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर नजर, ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंंग

नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न की आड़ में शराब पीकर हुड़दंग करने वालाें पर पुलिस की विशेष नजर रही। रात आठ बजे के बाद ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की गई और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, हुड़दंग की मंशा से सड़क पर घूमने वालों पर शिकंजा कसा गया। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा तमाम ने अफसरों व पुलिस फोर्स के साथ सिविल लाइंस में पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षित होने का अहसास दिलाया।
बाजार व मॉल के बाहर पिकेट तैनात की गई। महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया। रात आठ बजे के बाद सुभाष चौराहा, हॉट स्टफ चौराहा, पत्थर गिरजाघर, धोबीघाट समेत अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। शराब पीकर हुड़दंग करने, गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad