मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
अपर जिलाधिकारी वित्त जेपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बिजली, पानी और परवाना मामला सुर्खियों में रहा। इस दौरान विभिन्न विभागों से कुल 2 सौ शिकायतें मिलीं। जिसमें राजस्व से 74, पुलिस से 57, विकास से 28, समाज कल्याण से 4 और अन्य से 37 मामले दर्ज किए गए। सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश दिए।शिकायतों के क्रम में मेजा खास निवासी अधिवक्ता राजेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने गत 10 दिनों से पीने के पानी की समस्या को लेकर एडीएम से शिकायत की। मौके पर विभाग से कोई अधिकारी /कर्मचारी मौजूद न होने पर फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा। इसी तरह बिजली विभाग द्वारा अघोषित कटौती को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। बड़ी संख्या में वकीलों ने एडीएम से परवाना मामले में एसडीएम द्वारा की जा रही लापरवाही के बाबत शिकायत दर्ज कराई।वकीलों कनकहाना था कि सभी फाइलें एनटीपीसी में रखी गई हैं। मामले में एसडीएम से वार्ता कर मामले को सुलझानें का आश्वासन दिया। वकीलों ने आपूर्ति विभाग में संविदा पर नियुक्त एक ऑपरेटर कर्मी पर राशन कार्ड बनाने के नाम पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए उसे हटाने की मांग की। बरी निवासी दिनेश पांडेय ने अराजक तत्वों द्वारा उनके घर के पास कचड़ा फेंके जाने की शिकायत की। इस मौके पर एसडीएम जयजीत कौर,एसीपी रवि कुमार गुप्ता,तहसीलदार मेजा रविप्रकाश, एनटी मेजा अनुग्रह नारायण सिंह, एनटी लालतारा राजेंद्र सिंह,एडीओ समाज कल्याण सुशांतु पांडेय सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।