मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। रात-भर आसमान साफ रहा, बुधवार सुबह गरज चमक के साथ बारिश हो गई।
एक सप्ताह से आसमान में घने बादलों ने डेरा जमा रखा था। मंगलवार सुबह ग्यारह बजे से कोहरा छंटने लगा। शाम को हवा चलने से गलन बढ़ गई। बुधवार सुबह से तेज हवाओं के साथ काले बादलों ने आसाराम को ढक लिया और आठ बजते-बजते हल्की बारिश होने लगी। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का यह दौर पांच जनवरी तक चलेगा। इसकी वजह से रात के तापमान में गिरावट का दौर थमेगा।
गेहूं की फसल के लिए हल्की बारिश फायदेमंद है तो वहीं बारिश के पश्चात कोहरा हटने से सरसों सहित अन्य फूलदार फसलों को लाभ होगा।हालांकि यह मौसम स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है जो
पांच जनवरी तक जारी रहेगा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था। वहीं न्यूनतम तापमान में भी करीब दो डिग्री सेल्यियस की बढ़ोत्तरी हुई। मौसम विभाग में बुधवार से बारिश का आसार प्रकट किया था, जो सही निकला।