मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
शुक्रवार को अयोध्या से आया श्री रामलला का पूजित अक्षत मेजा के ग्राम पंचायत गुनई गहरपुर के समस्त बस्तियों में घर- घर जा कर वितरित किया गया। लोगों ने उत्साह पूर्वक लेकर माथे चढ़ा कर खुशियां मनाया। इस दौरान जय श्री राम जय हनुमान का उद्घोष भी किया। संघी विंध्यवासिनी ने लोगों से आगामी 22 जनवरी को श्रीराम लला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर श्रीराम उत्सव और शाम को दीपावली मनाने का आह्वान किया।वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ से जुड़े हिंछ लाल, अतुल द्विवेदी , प्रियांशू साथ में भाजपा नेता संजय तिवारी गुड्डू , देवकर पाण्डेय, राम मणि सिंह, तारकेश्वर दूबे ,कमला कान्त दूबे सहित गांव के तमाम लोग शामिल रहे।