Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विभिन्न मांगों को लेकर आशा वर्कर्स ने सीएचसी मेजा में किया प्रदर्शन, सौंपा मांग पत्र

 


मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)

आल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर मेजा की आशा बहुओं ने 6 सूत्रीय बुनियादी मांगों को लेकर शुक्रवार को सीएचसी मेजा में एक दिवसीय धरना - प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र अधीक्षक डा.बब्लू सोनकर को दिया। अध्यक्ष किरन सिंह व सचिव संध्या श्रीवास्तव ने कहा कि 50 से अधिक काम लिए जाते हैं, लेकिन उसका कोई भुगतान उन्हें नहीं मिलता। जिन दो चार कार्यों की प्रोत्साहन राशियां दी भी जाती हैं, उनका निर्धारण वर्षों पूर्व किया गया था। उनके श्रम के सापेक्ष उनका कभी कोई पुनर्निर्धारण नही किया गया। जबकि भविष्य निधि, ग्रेजुटी, किसी तरह की सामाजिक सुरक्षा, यहां तक की साप्ताहिक वार्षिक अवकाश तथा एक दिन का भी मातृत्व अवकाश तक नहीं दिया जाता है। मांगो के क्रम में संगिनी और आशा कर्मियों को राज्य स्वास्थ्यकर्मी के रूप में मान्यता देकर उन्हें न्यूनतम वेतन, मातृत्व अवकाश कार्यस्थलों में सुरक्षा की गारंटी देने, 

 राज्य कर्मचारी बीमा निगम का सदस्य बनाने, 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा और 50 लाख का जीवन बीमा कवर और कार्य के घंटे निर्धारित किए जाने की मांग की है।


Svnews

इसके अलावा साप्ताहिक अवकाश, त्यौहारी व राष्ट्रीय अवकाश सुनिश्चित करने की मांग भी शामिल है।इस मौके पर आशा,रंजना, पुष्पा,कंचन,पूनम श्रीवास्तव,पूजा,बेलाकली,रेखा और प्रमिला सहित समस्त आशा वर्कर्स मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad