Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दंडी स्वामी विद्यालय के बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)

क्षेत्र के महाराज श्री दण्डी स्वामी केशवाश्रम उ०मा०विद्यालय गुनई गहरपुर में  स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर दो दिवसीय  खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। विद्यालय की स्थापना वर्ष 1973 में स्व०पं० त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी (पूर्व  ब्लाक प्रमुख मेजा) द्वारा किया गया था। पहले दिन खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अशोक द्विवेदी ने फीता काटकर किया।  कक्षा 9 एवं कक्षा 10 के बालक एवं बालिका वर्ग की अलग अलग टीमों के मध्य बालीवाल, कबड्डी, रस्साकसी एवं खो -खो मैच खेला गया। जिसमें कक्षा 9 की बालक वर्ग की टीम कबड्डी एवं खो - खो में विजयी रही, कक्षा 10 बालक वर्ग की टीम बालीवाल एवं रस्साकसी में विजयी रही। वहीं बालिका वर्ग में  कक्षा 9 की टीम कब्बडी में विजयी रही और शेष खेल में कक्षा 10 की टीम विजयी रही। कार्यक्रम का सफल संचालन के.के. त्रिपाठी द्वारा किया गया। अन्त में कार्यक्रम के आयोजक अतुल द्विवेदी द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।भाजपा नेता संजय तिवारी,राकेश द्विवेदी, प्रधानाचार्य विवेक सिंह, विमल श्रीवास्तव(प्रधानाचार्य)राजेश तिवारी (बी.टी.), शेषमणि शुक्ला (समाजसेवी),दीना नाथ पाठक ,सुधाकर दुबे, राजेन्द्र यादव(पूर्व प्रधान),सुरेंद्र मिश्र, देवकर पाण्डेय, तारकेश्वर दूबे,राहुल मिश्र, महेन्द्र चौरसिया एवं अशफाक अहमद शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad