Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: शराबी ने हास्पिटल में बम की फर्जी सूचना देकर मचाया हड़कंप

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। ‘हैलो, अस्पताल में बम फटने वाला है। जल्दी अपने मालिक से बात कराओ। मेरी बात को अनसुना किया तो बड़ा नुकसान झेलोगे।’ जार्जटाउन स्थित पार्वती हॉस्पिटल में मंगलवार रात फाेन कर दी गई इस सूचना से सनसनी फैल गई। भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल हुई तो पता चला कि शराब के नशे में धुत युवक ने सूचना दी थी। अस्पताल मैनेजर की तहरीर पर केस लिखकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना रात 10.30 बजे के करीब हुई। पार्वती अस्पताल के रिसेप्शन पर रखे फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कर्मचारी मनीष सिंह ने कॉल रिसीव की तो फोन करने वाले ने खुद को बबलू यादव निवासी गीता नगर बताया। कहा कि इमरजेंसी है,अपने मालिक अजय यादव से बात कराओ। कर्मचारी ने असमर्थता जताई तो आरोपी अड़ गया। वजह पूछने पर कहने लगा कि अस्पताल में द्वितीय तल पर तीन जगह बम रखा है, जो रात 11 बजे फट जाएगा। जल्दी अपने मालिक से बात कराओ वरना बड़ा नुकसान होगा।
कर्मचारी ने इसकी जानकारी दी तो अस्पताल में सनसनी फैल गई। इसके बाद डायल 112 पर सूचना दी गई। उधर मालिक ने उसी नंबर पर कॉल किया तो सूचना देने वाले ने अपना नाम राकेश यादव निवासी पट्टी सुजनिया का पूरा प्रतापगढ़ बताया। इस बार उसने बम की टाइमिंग 11:25 बताई। सूचना पर जार्जटाउन थाने की फोर्स व बम डिस्पोजल स्क्वॉयड भी पहुंच गया। काफी देर तक जांच पड़ताल की जाती रही। इसके बाद जानकारी जुटाई गई तो फोन करने वाले की लोकेशन छोटा बघाड़ा में मिली। इस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बबलू यादव निवासी राजकोट थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ बताया। वर्तमान में वह छोटा बघाड़ा में रहकर सब्जी बेचने का काम करता है। उसने बताया कि पार्वती अस्पताल के मालिक रानीगंज से विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं और इस दौरान वह उनकी गाड़ी चलाता था। ऐसे में वह उन्हें अच्छी तरह जानता है। सोमवार रात वह कुंदन गेस्ट हाउस के पास शराब पीने गया था। वहां दो युवक पार्वती अस्पताल को बम से उड़ाने की बात कर रहे थे। इसी के बाद उसने यह जानकारी अस्पताल मालिक को देने के लिए फोन किया। जार्जटाउन थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जमानती धारा में मुकदमा होने के कारण उसका शांतिभंग में चालान किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad