Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मौनी अमावस्या को लेकर त्रिवेणी संगम पर एनडीआरएफ महिला बचाव कर्मी की तैनाती

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेला महोत्सव के संगम तट पर वर्षो से चली आ रही विगत वर्षों की भाती इस बार भी माघ मेला में भव्य आयोजन किया गया है इस माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अपनी पूरी निष्ठा के साथ एनडीआरएफ के जवान संगम तट पर विभिन्न घाटों पर तैनात किए गए हैं पिछले वर्ष की भांति श्रद्धालुओ की संख्या को देखते हुए इस बार भी एनडीआरएफ की दो टीमें वीआईपी घाट, संगम घाट,अरैल् घाट तथा रामघाट आदि और नजदीक घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में गंगा , यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर तैनात हैं खासकर एनडीआरएफ की महिला बचाव बचाव कर्मी की तैनाती संगम मध्य में में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए की गई है 
इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की मेडिकल टीम वीआईपी घाट पर निशुल्क उपचार के लिए मौजूद है एनडीआरएफ की दो टीमें जिसमें प्रत्येक में गोताखोर ,पैरामेडिकल डिप डिविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय व अन्य आधुनिक बचाव उपकरण,12 वोट्स और लगभग 70 बचाव कर्मियों के साथ प्रयागराज के प्रमुख घाटों पर तैनात की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad