प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोमवार शाम छः बजे माघ मेला क्षेत्र के रामतीर्थ भक्तमाल शिविर में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण करने लगी। जिससे हड़कंप मच गया।आग की सूचना पर तत्काल ख़ाक चौक, प्राचीन गंगा और त्रिवेणी पुल पूर्वी फ़ायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब जाकर संतों ने राहत की सांस ली। आग लगने की घटना में दो एलपीजी सिलेंडर फट गए। फ़ायर सर्विस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़ी सूझ-बूझ के साथ आग लगे टेंटों से तीन एलपीजी सिलेंडर को बाहर निकालते हुए आग को और बढ़ने से रोकते हुए पूर्ण रूप से बुझाया गया।
आग बुझाने में फ़ायर स्टेशन झूँसी और कल्पवासी की टीम द्वारा भी घटना स्थल पर पहुँचकर सहयोग किया गया। आग लगने के दौरान ज़्यादातर श्रद्धालु व कल्पवासी बाहर थे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी माघ मेला ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग से एक बड़ा टेंट, एक इपी टेंट, दो छोलदारी टेंट और चार टिन शेड आदि से बने कमरे जलकर राख हो गया। कोई जनहानि अथवा घायल नहीं हुआ है।