प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर रेलवे स्टेशन व करछना रेलवे स्टेशन के बीच दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर सोमवार सुबह एक युवक का क्षत-विक्षत शव पाया गया। रेलकर्मियों की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव की शिनाख्त अमित डांगी पुत्र अरुण डांगी निवासी छेवता थाना राजपुर जिला चतरा झारखंड के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को साढ़े दस बजे आगंतुक ट्रैक मैन अनंत सिंह स्टेशन करछना द्वारा एक किता मेमो भेजा गया। जिसमें रात्रि सवा एक बजे भीरपुर व करछना स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक शव मिलने की जानकारी दी।जिसकी सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मृतक की शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा था। जिसकी जमा तलाशी लिवाई गई तो उसके जेब से उसका पहचान पत्र प्राप्त हुआ। जिसके अनुसार मृतक का नाम अमित डांगी पुत्र अरुण डांगी निवासी ग्राम छेवता थाना राजपुर जिला चतरा झारखंड के रुप में पहचान हुई जो बीएसएफ 59 बटालियन भुज गुजरात में आरक्षी के पद पर नियुक्त है। जिसकी सूचना मृतक के विभाग व परिजनों को दे दी गई है।