कौशांबी (राजेश सिंह)। सरायअकिल के पुरखास व सूसुफपुर गांव के मध्य बड़का नाला के समीप सोमवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में सिपाही अवनीश दुबे का हत्यारोपी पकड़ा गया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से जख्मी आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे। उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 29 जनवरी की भोर बोलेरो से आए चोर बजहा गांव के धीरेंद्र सिंह के घर से तीन बकरे ले जा रहे थे। सूचना मिलते ही तिल्हापुर चौकी पर तैनात सिपाही अवनीश दुबे और आरक्षी अभिषेक गुप्ता ने चोरों का पीछा किया। पटेल चौराहे पर बैरीकेडिंग लगाकर चेकिंग के दौरान चोरों ने सिपाही अवनीश दुबे को कुचल दिया था। हादसे में अवनीश की मौत हो गई थी।
सरायअकिल कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर सीओ मनोज सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस की 12 टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गईं। एसपी ने बताया कि सोमवार सुबह निरीक्षक विनीत कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात में शामिल छह बदमाश दो बाइकों पर नंदा का पुरवा गांव की ओर से यमुना नदी पर बने पीपा पुल की ओर से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में निकलने वाले हैं।
सूचना पर सुबह सात बजे पुलिस ने नंदा का पुरवा गांव के समीप वाहनों की चेकिंग लगा दी। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो वे तेजी से पुरखास गांव की ओर बाइक से भाग निकले। पुरखास गांव के समीप ही एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह भी अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। पुलिस व एसओजी टीम ने घेराबंदी की तो एक बदमाश ने गोली चला दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश के दाहिने पैर में लग गई और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसी बीच मौका पाकर पांच बदमाश भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम राजेश कुमार केसरवानी उर्फ नत्थू निवासी शंकरगढ़ प्रयागराज बताया। जख्मी बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उसने बकरा चोरी समेत सिपाही को टक्कर मारने का जुर्म भी कुबूल किया है। राजेश के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल, तीन कारतूस और बाइक बरामद की गई। उसके फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें इलाके में कांबिंग कर रही हैं। एसपी ने सिपाही के हत्यारे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।