गजा इंजीनियरिंग की तरफ से कराया जा रहा पाइप लाइन का कार्य
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के पकरी गंगा घाट से जल जीवन मिशन के तहत कोहड़ार घाट जा रही पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क किनारे खोदी जा रही जमीन धंसने से दस फिट नीचे मिट्टी के मलबे में दो मजदूर दब गए। जिससे हड़कंप मच गया। मलबे के नीचे दबा एक मजदूर तो निकल गया, लेकिन दूसरा मजदूर पिंटू घण्टे भर जमीन में धंसा रहा। आनन-फानन में दो-दो जेसीबी द्वारा मलबे की मिट्टी हटाया गया। वहीं स्थानीय लोगों व मजदूरों के मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घायल मजदूर को बाहर निकाल कर हॉस्पिटल ले जाया गया। उक्त कार्य गजा इंजीनियरिंग कंपनी की तरफ से कराया जा रहा है। कंपनी के सहायक प्रबन्धक पवन पांडेय व नीरज कुमार हाथ पर हाथ रखे खड़े रहे। घटना सोमवार दोपहर लगभग एक बजे की है।
ज्ञात हो कि पेय जल योजना के तहत रामनगर मेजारोड मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की सड़क के किनारे खोदकर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। जिसमें मिट्टी धंसने से दो मजदूर दब गए।