प्रयागराज (राजेश सिंह)। सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमे के मामले में आज फिर हमीरपुर पुलिस ने नैनी स्थित शुआट्स में छापेमारी की। इससे वहां के कर्मचारियों में खलबली मच गई। पुलिस टीम घटना को लेकर अभिलेखीय साक्ष्य संकलित करने के साथ ही मामले में कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
हमीरपुर में एक छात्रा ने शुआट्स के कुलपति प्रो आरबी लाल सहित कई अन्य के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया है कि मुकदमे में कोर्ट से अरेस्ट स्टे भी मिला हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि सर्च वारंट लेकर छानबीन की जा रही है।