Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़, तीन गिरफ्तार

SV News

15 हजार रुपए के ईनामिया अन्तर्जनपदीय तमंचा तस्कर सहित तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

मौके से शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, तमंचा व कारतूस बरामद
   
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं । 
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः04.02.2024 को थानाध्यक्ष लालगंज को जरिए मुखबिर थाना क्षेत्र में अवैध तमंचे के निर्माण/बिक्री करने वाले व्यक्तियों के होने की सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा गदहिया नाला के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस के साथ ₹ 15 हजार के ईनामिया अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व0बसन्त लाल कोल निवासी बिसरी सुभाष थाना कोराव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम ददरी से दो अभियुक्त अनुराग कुमार पुत्र श्रीराम निवासी पियरी थाना माण्डा जनपद प्रयागराज व दयाशंकर बिन्द उर्फ जेहली पुत्र स्व0सियाराम बिन्द निवासी ददरी केवटान थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मौके से एक अदद चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल अंकित वाहन संख्याःUP70FW9912, शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त 04 अदद तमंचा का नाल 315 बोर, छिन्नी 03 अदद, सुम्मी 02 अदद, पेंचकस, हथौड़ा व भाथी 01-01 अदद, मैनुअल ड्रिल मशीन 01 अदद, अद्धी एक अदद 315 बोर, ड्रिल मशीन पेंचकर एक अदद, पिलास 02 अदद, अर्ध निर्मित तमंचा 02 अदद, लोहे का ब्लेड, खराद मशीन, स्प्रिंग, रेती, लोहे का छड़, ट्रिगर गार्ड सहित अन्य सामाग्री तथा अभियुक्त अनुराग उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-27/2024 धारा-3/5/25 आयुध अधिनियम व धारा 411/414 भादवि पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है । 
गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र कुमार अपने भांजे अनुराग कुमार के साथ जनपद प्रयागराज से ग्राम ददरी दयाशंकर बिन्द के पास अवैध तमंचे की मरम्मत कराने एवं बिक्री हेतु नया तमंचा लेने आये थे, थाना लालगंज निवासी दयाशंकर बिन्द अपने घर पर अवैध तमंचा का निर्माण, मरम्मत एवं बिक्री का काम करता है । दयाशंकर बिन्द पूर्व में जेल भी जा चुका है । मौके से बरामद अपाचे मोटरसाइकिल को माघ मेला प्रयागराज से चोरी का होना भी बताया गया ।    

नाम पता गिरफ्तार अभियुक

1.जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व0बसन्तलाल कोल निवासी बिसरी सुभाष थाना कोराव जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-28 वर्ष ।  
2.अनुराग कुमार पुत्र श्रीराम निवासी पियरी थाना माण्डा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-22 वर्ष । 
3.दयाशंकर बिन्द उर्फ जेहली(हिस्ट्रीशीटर) पुत्र स्व0सियाराम बिन्द निवासी ददरी केवटान थाना लालगंज जनपद मीरजापुर,उम्र करीब-45 वर्ष ।

विवरण बरामदगी

1.शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त 04 अदद तमंचा का नाल 315 बोर, छिन्नी 03 अदद, सुम्मी 02 अदद, पेंचकस, हथौड़ा व भाथी 01-01 अदद, मैनुअल ड्रिल मशीन 01 अदद, अद्धी एक अदद 315 बोर, ड्रिल मशीन पेंचकर एक अदद, पिलास 02 अदद, अर्ध निर्मित तमंचा 02 अदद, लोहे का ब्लेड, खराद मशीन, स्प्रिंग, रेती, लोहे का छड़, ट्रिगर गार्ड सहित अन्य सामाग्री ।
2.अभियुक्त अनुराग व जितेन्द्र उपरोक्त के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस ।
3. एक अदद चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल अंकित वाहन संख्याःUP70FW9912

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad