प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सोरांव थाना क्षेत्र के शिवगढ़ गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा निवासी राजेश (44) और बृजमोहन उर्फ संजय (50) पुत्र घसीटे लाल निवासी राजापुर उचवां गढ़ी थाना कैंट दोनों बाइक से जा रहे थे। वह जैसे ही हंडिया-कोखराज हाईवे पर शिवगढ़ गांव के सामने पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस वाहन की खोजबीन में जुटी है।