प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार को फरवरी को अनंत विभूषित द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का मुम्बई से प्रयागराज आगमन हो रहा है। पूज्य महाराज एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत होने के पश्चात शहर में कई जगह स्वागत होते हुये, मनकामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने पर महाराज का पादुका पूजन होगा। अल्प विश्राम के पश्चात पूज्य महाराज गौ संसद में भाग लेने के लिऐ त्रिवेणी मार्ग स्थित शंकराचार्य शिविर सेक्टर नं 3 में जाऐंगे। कार्यक्रम के पश्चात पूज्य महाराज मनकामेश्वर महादेव मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रतिदिन पूज्य महाराज मनकामेश्वर महादेव मंदिर से शिविर में आऐंगे और रात्रि में मनकामेश्वर महादेव मंदिर में रहेंगे और मौनि अमावस्या का स्नान पूज्य महाराज मनकामेश्वर मंदिर से स्टीमर के माध्यम से संगम स्नान करने जाऐंगे।
नमस्कार
1986 में "मेजा टाइम्स" के नाम से साप्ताहिक अखबार का प्रकाशन शुरू किया। जानकारी न होने के कारण अखबार का विकास नहीं हो पाया। लंबे अंतराल के पश्चात 2001से "यमुनापार की गाथा" साप्ताहिक का कुछ साथियों के साथ शुभारम्भ किया। 2003 में अन्य दैनिक अखबारों में बतौर उप संपादक के रूप में कार्य करता रहा। 2015 में "सूरज़ वार्ता" हिन्दी दैनिक का प्रकाशन शुरू किया। लोग जुड़ते गये और लोगों के सहयोग, निष्ठा और परिश्रम ने अखबार को अच्छे मुकाम पर पहुंचाया। इस सफलता के पीछे सहयोगियों के साथ ही क्षेत्र के लोगों के सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद का हृदय से धन्यवाद... राजेश शुक्ला (समूह संपादक)
Copyright
कापीराइट: कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल न करें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख surajvarta.in और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है। लेख/समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कापीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है।