प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के झूंसी थाना क्षेत्र के भतकार गांव में की गई महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। नीबी भतकार गांव में शनिवार को बिटोला देवी (45) की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में की गई थी। बेरहमी से मारने के बाद महिला का दिल निकालकर तंत्र-मंत्र प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद उसे कछार में गाड़ दिया गया। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि बिटोला देवी की हत्या उसके किसी करीबी ने ही अन्य लोगाें के साथ मिलकर की है। वारदात में चार लोगों के शामिल होने की आशंका है। अब तक तीन लोगों को हिरासत लिया जा चुका है। एक की अभी तलाश है। मामले में महिला के पुत्र से पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया। जल्द ही पुलिस घटना का सिलसिलेवार खुलासा करेगी।
नीबी भतकार गांव निवासी रामआसरे निषाद के मुताबिक, उसकी पत्नी बिटोला देवी तीन फरवरी की शाम गंगा के कछार में सरपत काटने गई थी। इसके बाद वह नहीं लौटी। इसी बीच दूसरे दिन उसका क्षत-विक्षत शव गंगा के कछार में पड़ा गया। शव को रामआसरे ने ही सबसे पहले देखा। थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की हत्या को कुल चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। पुलिस ने दो कथित तांत्रिकों और पति को हिरासत में लिया है। जल्द ही पुलिस की एक टीम महिला के दिल की तलाश में नीबी-भतकार गांव के कछार में जाएगी। बिटोला देवी की हत्या में पुलिस की पूछताछ में उसके पति रामआसरे निषाद और दो कथित तांत्रिकों के अलग-अलग बयान सामने आए हैं। पुलिस ने पति समेत दोनों तांत्रिकों के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई, जिससे पता चला कि रात एक से तीन बजे के बीच तीनों में कई दफे बातचीत हुई। इस दौरान दूसरे तांत्रिक को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि वह दूसरे दिन महिला की हत्या की जानकारी ग्रामीणों को दे, जिससे उन पर किसी को शक न हो।