![]() |
पुलिस सांकेतिक फोटो |
प्रयागराज (राजेश सिंह)। कचहरी में उस वक्त हड़कंप मच जब कचहरी में नैनी जेल से पेशी पर ले गए बंदी सुनील ओझा उर्फ महाकाल ने दरोगा राजेश कुमार वर्मा और कांस्टेबल रामराज पर हमला बोल दिया। घटना दो दिन पहले की है जिसमें शनिवार रात एफआईआर दर्ज कराई गई। कचहरी में दरोगा राजेश कुमार वर्मा लॉकअप प्रभारी के रूप में तैनात हैं। उनका आरोप है कि पेशी पर लाए जाने के दौरान बंदी सुनील को कुछ लोगों ने खाने-पीने का सामान दिया। जिसे लेकर वह लॉकअप के भीतर जाने लगा। रोकने पर सिपाही रामराज पर हमला बोल दिया। बीचबचाव कर वह दोनों को अपने ऑफिस में ले गए तो वहां कुर्सी उठाकर सिपाही के साथ-साथ उन पर भी हमला किया जिसमें दोनों चोटिल हो गए। कर्नलगंज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि दरोगा की तस्वीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।