Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन भी पकडे गए सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के मेडिकल चौराहे के पास से देर रात एसटीएफ की टीम ने सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ लिया। इनके पास से पांच प्रवेश पत्र, चार मोबाइल फोन और एक इयर डिवाइस जब्त किया गया है। पकड़े गए नकल माफियाओं में विंध्याचल थाना निवासी हरिशंकर, भदोही के औराई थाना क्षेत्र निवासी अजय कुमार शुक्ला और विंध्याचल थाना निवासी राम सागर शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग उत्तर प्रदेश पुलिस में होने वाली भर्ती परीक्षा में अभ्यार्थियों को पास करने का ठेका लेते हैं। उनसे 10 से 12 लाख रूपये प्रत्येक अभ्यर्थी से भर्ती होने की दशा में तय करते हैं। एडवांस में 20 से 25 हजार रुपये ले लेते हैं। बताया कि हम लोगों की परीक्षा में कही कोई सेटिंग/जुगाड़ नहीं है, जो अभ्यर्थी अपने आप परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उनसे पैसा लेकर हड़प लेते हैं और वह इसी धोखे में रहता है कि हमने ही उसे पास करवाया है। जो अभ्यर्थी फेल हो जाते हैं। उनसे खर्च के नाम पर एडवांस में लिए गए रुपये रख लेते हैं। हम लोग अभ्यर्थियों को फर्जी व नकली परीक्षा पेपर व उत्तर कुंजी व्हाटस एप पर ही भेज देते है, जो कि पूर्णयताः फर्जी होता है। केवल पैसा हड़पने के उद्देश्य से हम लोग फर्जी पेपर बनाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना थाना जार्ज टाउन में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad