प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिंदगीभर मोह-माया की दुनिया से दूर रहे एक साधु की अंतिम यात्रा बहुत दुखदायी रही। शुक्रवार को निधन के बाद शनिवार को छोटे भाई ने शव की शिनाख्त तो की, लेकिन अंतिम संस्कार करने से साफ इन्कार कर दिया। किसी के जरिए भतीजे को खबर हुई तो उसने रिश्तेदारों के साथ पहुंचकर रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार किया।
शुक्रवार को मुट्ठीगंज पुलिस को कोठा पार्चा के पास साधु का शव मिला था। आसपास के लोग उन्हें पहचान नहीं सके तो शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया। उनके पास मिले आधार कार्ड में प्रदीप कुमार (65) निवासी मालवीय नगर नाम-पता दर्ज था। इसी आधार पर पुलिस ने उनके छोटे भाई पवन कुमार अग्रवाल को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक, छोटे भाई ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। फिर, किसी ने पवन कुमार अग्रवाल के बेटे सोनू को खबर दी। शनिवार दोपहर कई रिश्तेदारों के साथ सोनू ने पोस्टमार्टम हाउस आकर दादा (प्रदीप) की शिनाख्त की। बताया कि दादा ने शादी नहीं की थी। वह साधु बन गए थे। रसूलाबाद घाट पर उनका विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया।