मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र में ओवरलोड गिट्टी लदा ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। सड़कों पर ओवरलोड गिट्टी लादकर फर्राटा भरते हुए जाते हैं तो ओवरलोड ट्राली से गिट्टियां सड़कों पर गिर जाती हैं। जिससे फिसलकर बाइक सवार व साइकिल सवार चुटहिल हो रहे हैं। इसी तरह गुरुवार दोपहर एक ट्रैक्टर-ट्राली ओवरलोड गिट्टी लादकर जा रहा था कि उसकी गिट्टियां सड़कों पर गिर रही थी और खौर गांव के समीप मोड़ पर गिट्टी ज्यादा गिर गई। पक्की सड़क पर गिरी गिट्टी से एक बाइक सवार फिसलकर गिर गया। जिसे मामूली चोट लगी। समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।