मेजा,प्रयागराज (दीपक शुक्ल)। मेजारोड बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक चलती ऑटो से सीएनजी लीक होने लगा ऑटो से सीएनजी लीक होने की घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
बता दे कि शुक्रवार सुबह तकरीबन 10 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर एक आटो दूसरी ऑटो को टोचन करके ले जा रही थी जैसे ही ऑटो मेजारोड बाजार के पटेल नगर चौराहे पर पहुंची ही थी कि अचानक खराब पड़ी ऑटो का सीएनजी लीक होने लगा। सीएनजी लीक होने पर ऑटो चालक ऑटो छोड़कर भाग खड़ा हुआ इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोगों के दुकानों के शटर गिरने लगे आवागमन रूक गया जिससे बाजार में लंबा जाम लग गया। मामले की जानकारी पर तत्काल चौकी प्रभारी मेजारोड अरविंद सोनकर व हेड कांस्टेबल जमील खान मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया अनहोनी को लेकर दोनों तरफ लोगों के आवागमन को रोक दिया गया। जिससे बाजार में गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।गनीमत रही की अचानक सीएनजी गैस समाप्त होने के बाद मामला शांत हो गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और दुकानों के शटर उठने लगे।