मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शरारती तत्व लोगों की फर्जी आईडी बनाकर उन्हें बदनाम कर रहे हैं। युवक व युवतियों से जुड़े मामले इस बीच बढ़े हैं। मेजा के स्थानीय पत्रकार की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बदनाम करने की साज़िश रची जा रही है। उक्त आईडी से कुछ लोगों के साथ बदतमीजी भी की जा रही है। जिसकी शिकायत पत्रकार को मिल रही है।
बता दें कि सोरांव गांव के मेजारोड रेलवे स्टेशन निवासी पत्रकार राजेश कुमार 'बाबा' की फेसबुक आईडी "बाबा चाइना" के नाम से चलती है। वहीं किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी "बाबा चाइना" के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कुछ लोगों को मैसेंजर से मैसेज कर बदतमीजी की जा रही है और बदनाम करने की साज़िश रची जा रही है। लोगों को अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिसकी शिकायत पत्रकार राजेश कुमार बाबा को मिल रही है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर उक्त फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त आईडी से उनका कोई लेना-देना नहीं है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।