नैनी से ले जाकर कीडगंज में फेंका शव
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरख गांव निवासी टैंपो चालक राम मिलन यादव(30) की रुपयों के विवाद में हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि पांच दिन के हिसाब को लेकर टेंपो मालिक व उसके दो दोस्तों ने इस वारदात को अंजाम दिया। खास बात यह है कि नैनी से ले जाकर हत्या के बाद आरोपियों ने कीडगंज के तिकोनिया के पास शव फेंका और भाग निकले। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे देर रात तक पूछताछ चलती रही।
देवरख गांव निवासी लाल बहादुर यादव का पुत्र राम मिलन नैनी थाना क्षेत्र के गुरुनानक नगर मुहल्ला निवासी आशुतोष मिश्रा का टैंपों चलाता था। मृतक के भाई ननके यादव का आरोप है कि सोमवार को पांच दिन के हिसाब को लेकर टैंपो मालिक आशुतोष से उसके भाई का झगड़ा हुआ था। उस दौरान आशुतोष के साथ उसका साथी बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा गांव निवासी प्रदीप त्रिपाठी और अतुल त्रिपाठी भी थे।
आरोप है कि झगड़े के दौरान ही तीनों राममिलन को हिसाब करने के बहाने साथ लेकर चले गए। मंगलवार रात उसका शव कीडगंज में तिकोनिया के पास पड़ा मिला। आरोप है कि पीट-पीटकर उसके भाई की हत्या कर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आशुतोष समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक नैनी यशपाल सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।