सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। मांडा थाना क्षेत्र के नरवर चौकठा गंगा घाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव देखा गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव की शिनाख्त रविशंकर प्रसाद पुत्र जगदीश शंकर निवासी पूरे टेकई (विनोहरा) थाना भदोखर रायबरेली के रुप में की।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह थाना क्षेत्र के नरवर चौकठा गंगा घाट पर रविशंकर प्रसाद (22) पुत्र जगदीश शंकर निवासी पूरे टेकई (विनोहरा) थाना भदोखर रायबरेली का शव पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष मांडा शैलेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी दिघिया बाबूराम सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।