मोती माला बनाने के नाम पर सैकड़ो महिलाओं के साथ ठगी
तीन हजार रुपया महिलाओ से वसूलकर बंद हुई कंपनी
करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस व रविवार को करछना थाने में सैकड़ों से अधिक संख्या में महिलाओ द्वारा प्रभारी अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि करछना थाना के भटेरवा निवासी महेंद्र पटेल व उसकी पत्नी खुशबू पटेल द्वारा गुरु महाराज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी का संचालन करते थे।जिनके द्वारा गांव की महिलाओ व युवतियों को रोजगार देने के नाम पर सदस्यता शुल्क के रूप में तीन हजार रुपया जमा करवाया गया।जिन्हें सफेद मोती देकर माला बनाने के लिए दिया गया।और माला बनाकर देने पर पांच सौ रुपया देने को कहा गया।जिन्हें एक बार माला बनाकर देने के बाद कंपनी के खोले गये जगह जगह पांच से अधिक कार्यालय को बंदकर दिया गया।महिलाओ व युवतियों द्वारा कार्यालय बंद होने पर महेंद्र पटेल के घर पहुँची तो परिजनों ने न होने की बात बताया।जिस पर अपने को ठगा महसूस होने पर महिलाओ ने महेंद्र पटेल के घर पर रखी आधा दर्जन से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटी उठाकर साथ ले गयी।साथ ही परिजनों से कहा कि हम सभी का जमा पैसा वापस करने के पश्चात स्कूटी वापस कर दिया जायेगा।जिसे लेकर थाने पहुँची साधना व निशा पटेल समेत महिलाओ ने आरोप लगाया है कि करछना थाने के प्रभारी निरीक्षक व हल्का इंचार्ज द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए महेंद्र पटेल के परिजनों से मिलकर पिछवाड़ा लाल कर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गयी।जिससे आहत महिलाओ ने भारतीय किसान यूनियन (किसान) महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष मंजू राज आदिवासी से आप बीती बताया तो उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से फोन से वार्ताकार महिलाओ को सम्मान देने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की अन्यथा महिलाओ के समर्थन में आर पार की लड़ाई लड़ने की बात कहा है।