प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के गंगानगर में थाना नवाबगंज, थाना सोरांव व एसओजी गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। जिनके कब्जे से दो अवैध देशी तमंचा, आठ कारतूस, दो खोखा कारतूस तथा एक बाइक व एक ट्रक बरामद किया गया है।
मंगलवार को गंगानगर के थाना नवाबगंज, थाना सोरांव व एसओजी गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त मसीद खाँ पुत्र जुमई निवासी कुल्हीपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़, मोहम्मद दिलशाद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी मरखामई थाना मऊआइमा, प्रयागराज को सोमवार को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत श्रृंग्वेरपुर के पास से दो अवैध देशी तमंचा, आठ कारतूस, दो खोखा कारतूस तथा एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मोहम्मद दिलशाद उपरोक्त की निशांदेही पर बिना नंबर प्लेट की एक ट्रक बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि थाना नवाबगंज, सोरांव व एसओजी गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा श्रृंग्वेरपुर के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी बाइक सवार दो अभियुक्त चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर बाइक से भागने लगे जिस पर उपरोक्त संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करने पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग की गयी तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ फायरिंग मे मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त मसीद खाँ उपरोक्त के पैर में गोली लगी। उपरोक्त अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पता चला कि उनके द्वारा हॉइवे पर लूट, चोरी आदि की घटनाएं विगत कई महीनों से कारित की जा रही थी।
गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज धर्मेन्द्र कुमार दुबे, प्रभारी निरीक्षक सोरांव सतीश सिंह, थाना नवाबगंज के उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक माशूक अली, एसओजी प्रभारी गंगानगर उपनिरीक्षक हेमेन्द्र प्रताप सिंह, थाना नवाबगंज के प्रशिक्षु उपनिरीक्षक मनीष कुमार पाण्डेय सहित पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम शामिल रही।