मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। स्थानीय छतवा गंगा घाट पर नशेड़ियों का उत्पात कम होने के बजाय तेजा होता जा रहा है। आये दिन शाम को नशेड़ी शवदाह करने वालों से अवैध वसूली को लेकर उत्पात मचाते हैं, जिसकी शिकायत कई बार इलाकाई पुलिस चौकी पर की गई लेकिन पुलिस है कि वह कान में तेल डालकर बैठी हुई है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। गौरतलब हो कि सोमवार शाम को बिसहिजन कलां गांव निवासी छब्बू लाल भारतीय की पत्नी जोखनी देवी भारतीया ;75द्ध का का दाह संस्कार करने छतवा घाट गये थे जहां पहले से उपस्थित नशेड़ियों ने शव को आग देने के नाम पर पांच सौ रूपये की मांग करने लगे। पांच सौ रूपये न देने पर शव न जलाने देने की बात पर नशेड़ी अड़े रहे। यही नहीं नशेड़ियों ने लोगों से मारपीट करने की भी कोशिश की। जिससे घंटों छतवा घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस संबंध में चौकी प्रभारी सिरसा कुलदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस चौकी पर न तो किसी ने सूचना दी है और न ही तहरीर गई है। फिलहाल बुधवार सुबह मौके पर जाकर जांच की जाएगी और कार्रवाई किया जाएगा।