Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हंडिया में शार्ट सर्किट से लगी आग, दो बीघे गेहूं की फसल खाक

SV News

हंडिया, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। कोतवाली क्षेत्र के सैदाबाद पुलिस चौकी अंतर्गत उस्मापुर गांव में मंगलवार की शाम शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग लगते ही हड़कंप मच गया। आस-पास के किसान सैकड़ों की संख्या में आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। तब तक करीब दो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

SV News

उस्मापुर गांव निवासी समाजसेवी शिक्षक कार्तिक यादव ने बताया कि उनके गांव के किसान उमाशंकर पाण्डेय का बढ़ौली मौजे में दो बीघे गेहूं की फसल थी। जिसकी कटाई होने वाली थी कि उसके एक दिन पहले मंगलवार की शाम बिजली शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग को बुझाने के लिए ग्रामीण हाथों में पानी की बाल्टियां लेकर दौड़ पड़े। इसी बीच फायर स्टेशन हंडिया को आग की जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया तब तक किसान उमाशंकर पाण्डेय की दो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जैसे ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब डायल 112 पुलिस और फायर स्टेशन के कर्मचारी पहुंचे। देर से पहुंचने पर फायरकर्मियों के प्रति ग्रामीणों में नाराजगी रही। आग लगने से अगल-बगल के किसानों में हड़कंप मच गया था कि कहीं आग विकराल रूप धारण कर कई किसानों की फसल को अपने आगोश में न ले ले। हालांकि आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad