कोरांव प्रयागराज (सत्यम तिवारी) लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज व थाना प्रभारी निरीक्षक कोरांव राकेश भारती द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित कोरांव पुलिस के द्वारा यूपी एमपी सीमा पर स्थित थाना क्षेत्र खीरी के भंडाफोड़ बैरियर तथा कोरांव के चिरांव,भानपुर,रेरुआ बैरियर को चेक किया गया। सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। और वहीं पर बैरियर लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है। वाहनों के साथ संदिग्ध लोगों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। दोनों गांवों से मध्य प्रदेश का रास्ता संचालित होने के कारण सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जांच पड़ताल की जा रही है। शुक्रवार को डीएसपी यमुनापार श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय व कोरांव पुलिस टीम ने दर्जनों वाहनों की जांच पड़ताल की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती ने बताया कि सीमा पर लगाए गए बैरियर पर पुलिस कर्मियों की नियमित डयूटी लगायी गई है। हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है।