एक दूसरे से गले मिल लोगो ने दी ईद की मुबारकबाद
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन रहा मुस्तैद
कोरांव प्रयागराज (सत्यम तिवारी) ईद का त्योहार पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हो गया है। कोरांव बङोखर भारतगंज, माण्डा आदि स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई उसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी गई मुस्लिम समुदाय के लोगो के लिए यह त्योहार खास महत्व रखता है, कोरांव इलाके की सबसे बड़ी ईदगाह है जंहा पर लगभग 5 हज़ार से अधिक लोगो ने ईद की नमाज अदा की जिले में तमाम जगह ईद की नमाज अदा की गई।इस मौके पर एसीपी मेजा,एसडीएम कोरांव तहसीलदार कोरांव पुलिस प्रशासन सहित सब मुस्तैद रहे , ईद को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ी तैयारी की थी जगह-जगह पर थाना अध्यक्ष कोरांव राकेश भारती के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स तैनात किए गए थे। पुलिस चौकी इंचार्ज बङोखर भी पुलिस टीम के साथ लगातार भ्रमण करते रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे उपजिलाधिकारी कोरांव अविनाश सिंह यादव व एसीपी मेजा भी लगातार भ्रमणशील रहे हैं और पल-पल की जानकारी लेते रहे ईद की नमाज के बाद एक दूसरे के घरों में पहुंचकर लोगों ने विभिन्न प्रकार के पकवान का लुफ्त उठाया देर शाम तक लोगों का अपनो के घर लगातार आना-जाना लगा रहा।