कोरांव प्रयागराज (सत्यम तिवारी) कोरांव तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नथऊपुर सिकरो गांव निवासी किसान श्याम सुंदर शुक्ल पुत्र राधिका प्रसाद के खेत में पड़े गेहूं में बृहस्पतिवार करीब साढ़े बारह बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिसमें आठ बिघा का गेहूं जलकर राख हो गया। पीड़ित किसान श्याम सुंदर शुक्ल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बृहस्पतिवार को करीब साढ़े बारह बजे उनके खेत में पड़े खलिहान में 8 बिघे गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने पर ग्रामीणों ने किसान श्याम सुंदर कों जानकारी दिया वहीं पर आनन फानन में दौङते किसान खेत में पहुंचा तो पूरी फसल को आग की लपटों ने बुरी तरह से घेर रखा था। किसान अपने खेत में रखे गेहूं को जलता देख हताहत हो गया और ग्रामीणो ने किसान की अपने स्तर से आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास भी किया, लेकिन वे नाकाम रहे। इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड व 112 नम्बर पर फ़ोन कर सूचना दी। मिली सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब डेढ़ बजे खेत में पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी।