मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के खानपुर स्थित बी डी सेंट्रल एकेडमी में कक्षा आठ के बच्चो का फेयर बेल कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल की निदेशक बबिता गुप्ता रही कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया इस अवसर पर बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम भी किया बच्चो को उपहार भी दिया गया स्कूल की निदेशक बबिता गुप्ता ने कहा की जो बच्चे इस वर्ष कक्षा 8 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दूसरे स्कूल में जायेंगे वे लोग अपने पढ़ाई और संस्कार इस प्रकार रखे की अपने परिवार और स्कूल दोनो का नाम रोशन करे, इस वर्ष जिन बच्चो ने पूरे स्कूल में सबसे अधिक अंक प्राप्त करके प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हे स्कूल के प्रबंधक वेद प्रकाश गुप्ता ने ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया स्कूल के प्रधानाचार्य मेवा लाल यादव ने सभी बच्चो को आगे भी अच्छे अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम देश एवं प्रदेश में फैलाने के लिए अपना आशीर्वचन देते हुए विदा किया इस दौरान संतोष कुमार,मूरतध्वज द्विवेदी,खुशबू गुप्ता,गुंजा, सरिता यादव,वंदना शुक्ला,शबनम,अर्पिता कुशवाहा,अल्का सिंह,अंजली, दीक्षा सेठ, शिवानी निषाद,शिक्षा गुप्ता ,रीमा कुशवाहा,निकिता विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।