मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। चुनाव आयोग के निर्देश पर मंगलवार को उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट जैनेन्द्र कुमार राव के नेतृत्व में जबरदस्त सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग टीम ने मेजा के सिरसा बाजार, गंगा घाट के पास, मेजारोड बाजार, मांडारोड बाजार, पौसिया दुबे तिराहे के पास सहित क्षेत्र के कई स्थान पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की गहन तलाशी ली।
टीम ने संदिग्ध वाहनों की डिग्गी खुलवाकर तलाशी ली। उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चेकिंग से घबड़ाये लोग रास्ता बदलकर भागते देखे गए। तलाशी से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। मजिस्ट्रेट जैनेन्द्र कुमार राव ने बताया करीब दर्जनों छोटे बड़े वाहनों की सघन तलाशी ली गई है।