मांडा के राजाराम इंटर कालेज की छात्रा सिमर टॉपर, स्वजनों ने जताई खुशी
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटर की परिक्षा का परिणाम जारी होते ही होनहार् छात्रों के चेहरे की रौनक़ चार गुना बढ़ गई है। मेहनत से पढ़ाई करने वाले छात्रों ने योगी सरकार के प्रति भी खुशी जाहिर किया है।
बता दें की प्रयागराज जिले के मांडा के बरहा कला स्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री राजाराम यादव इंटर कालेज मे हाई स्कूल मे अध्ययनरत छात्रा सिमर यादव पुत्री अमरजीत यादव ने टॉप कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। छात्रा ने 540 अंक हासिल किया है। छात्रा का 90% परिणाम देख विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण विजय सिंह यादव, प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र यादव साहित शिक्षकों ने छात्रा को बधाई दिया है। उक्त प्रबंधक द्वारा टॉप टेन सूची मे शामिल छात्रों को सम्मानित करने की बात कही है।
बताते चले की हाई स्कूल की छात्रा सिमर यादव मूल रूप से मिर्जापुर जिले के गैपुरा (ढेगुअहा) की रहने वाली हैँ। छात्रा अपने ननिहाल मांडा के आंधी (लक्षन् चौकठा) मे रहकर पढ़ाई कर रही है। छात्रा के बड़े मामा राहुल यादव पेशे से हिंदी दैनिक अख़बार के पत्रकार हैँ। छोटे मामा डाक्टर दीपक यादव ने बताया की सिमर ने मन लगाकर मेहनत के साथ पढ़ाई किया है। जिसका परिणाम सामने आते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उन्होंने बताया की छात्रा के पिता हरियाणा मे करते हैँ। माता अनीता यादव गृहड़ी है। बेटी के परिणाम को लेकर माता पिता के अलवा परिवार साहित नहींहाल मे खुशी की लहर व्याप्त है। उधर टापर छात्रा सिमर ने पढ़ाई का श्रेय गुरुजनो के साथ ननिहाल साहित माता पिता को दिया है।