मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के कछवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनियंत्रित मैजिक वाहन की चपेट में आने से मासूम बेटे को लेकर पैदल जा रही महिला की मौत हो गई। हादसे में उसके बेटे की भी मौत हो गई। वह अपने पति के साथ पैदल ही बेटे के झाड़-फूंक के लिए गई थी। जिससे हादसा हो गया। हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है।
थाना कछवां पुलिस के अनुसार शनिवार की रात्रि थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोरही से सीता देवी (35) पत्नी बनारसी व शशिकांत (5) पुत्र बनारसी निवासी ग्राम नारायणपुर थाना कछवां अपने पति व पुत्र के साथ झाड़-फूक कराकर पैदल अपने घर जा रही थी कि ग्राम नारायणपुर के पास टाटा मैजिक से धक्का लग गया। जिससे सीता देवी व पुत्र शशिकांत को गंभीर चोटे आ गई। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व प्रभारी थाना कछवां तत्काल मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल उपरोक्त को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों द्वारा सीता देवी व शशिकांत उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया। थाना कछवां पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।