कब्जे से सैकड़ों लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद
प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना घूरपुर पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 1290 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
बता दें कि गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक घूरपुर केशव वर्मा, दरोगा अमित कुमार पाल, दरोगा वेदपाल सिंह, दरोगा जितेन्द्र प्रताप यादव दरोगा नरेन्द्र सिंह, दरोगा विजय गुप्ता, महिला दरोगा आकांक्षा, महिला दरोगा छाया व दरोगा रंजीत सिंह प्रभारी एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त अमर चन्द्र निषाद पुत्र कन्धई निवासी ग्राम छोटा कंजासा थाना घूरपुर को गुरुवार को ठकुरी पूरवा नदी के किनारे ग्राम ठकुरी पुरवा बसवार थाना क्षेत्र घूरपुर से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उक्त अभियुक्त के कब्जे से कुल 1290 लीटर (200-200 लीटर का दो प्लास्टिक डिब्बा, 100-100 लीटर का दो प्लास्टिक डिब्बा, 40-40 लीटर की 12 पिपियां, व 15-15 लीटर का 17 प्लास्टिक पिपिया व डिब्बा में) अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण (10 पतीले, आठ पाइप लगे टिन के पीपे, एक गैस सिलेण्डर मय भट्ठी) बरामद किया गया।