मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
मेजा तहसील के उप निबंधक कार्यालय को तालाबंदी से अलग कर दिया गया है। बता दें कि गत 16 मार्च से मेजा तहसील में एसडीएम के विरोध में चल रही तालाबंदी से रजिस्ट्री दफ्तर को अलग कर दिया। हालांकि मेजा बार संघ ने पूर्ण रूप से तालाबंदी की बात कही, लेकिन युवा अधिवक्ता राजू पाण्डेय के लोगों की भावना और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए हस्तक्षेप कर रजिस्ट्री दफ्तर को तालाबंदी से अलग कर दिया। दोपहर एक बजे तक दफ्तर बंद रहा। करीब डेढ़ बजे उप निबंधक कार्यालय को अधिवक्ता राजू पाण्डेय ने सब रजिस्ट्रार को भरोसा दिलाते हुए खोलने के लिए प्रेरित किया। इस निर्णय से सभी स्टांप विक्रेता व अधिवक्ता खुश रहे।