बारा, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। तहसील क्षेत्र में स्थित सेहुंडा गांव निवासी शिवांश केसरवानी पुत्र कमलेश केसरवानी,मां ममता केसरवानी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय, गांव एवं परिवार का नाम रोशन किया है। शिवांश केसरवानी के पिता कमलेश केसरवानी मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनकी मां कुशल गृहिणी हैं लेकिन बच्चे की शिक्षा के प्रति पूरी तत्परता दिखाते हुए लगे रहते थे। शिवांश रणजीत पंडित इंटरमीडिएट कॉलेज, लोहगरा का छात्र है।जैसे ही बेटे के परीक्षा परिणाम की जानकारी मिली, उनका परिवार खुशी से झूम उठा। बात करने पर शिवांश ने बताया कि इसका सारा श्रेय मेरे गुरुजनों एवं माता पिता को जाता है। जिनकी बदौलत आज मुझे सफलता प्राप्त हुई है। शिवांश ने बताया कि वह अब यूपीएससी परीक्षा की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता है। इस अवसर पर शिवांश को बधाई देने वालों में विद्यालय के प्रबंधक भोलानाथ दुबे,प्रधानाचार्य डा केशवेंद्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता निर्भय शंकर दुबे, महेश प्रसाद त्रिपाठी, भाजपा नेता नीरज केसरवानी, दिनेश यादव, अनिल कुमार, राजू कुशवाहा, राघवेंद्र यादव, सुरेंद्र मीडिया सहित कई लोग मौजूद रहे।