मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। उन्नाव से दर्शनार्थियों को लेकर विंध्याचल को निकली बस मांडा के टिकरी (दिघिया) मे प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे के बगल खड़ी पिकअप से भिड़ गई। इससे दर्शनार्थियों समेत लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया।
बतादें कि उन्नाव से 53 दर्शनार्थियों को लेकर वोल्वो बस सोमवार सुबह विंध्याचल के लिए निकली। अभी बस मांडा के टिकरी गाव स्थित प्रयागराज मिर्जापुर हाइवे पर पहुंची थी। तभी बस सामने से आ रही ट्रक ओवर टेक करने लगी। जिससे बचने के दौरान बस सड़क के किनारे खड़ी पिकअप से भिड़ गई। बस का अगला हिस्सा व पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उधर घटना को लेकर दर्शनार्थियों मे भी हड़कंप मच गया। घटना मंगलवार की भोर चार बजे के आसपास की है। वहीं सूचना पर दिघिया चौकी के सब इंस्पेक्टर संनेश बाबू गौतम टीम इए साथ मौके पर पहुचें। पुलिस देख बस लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। दर्शनार्थी अन्य वाहन से दर्शन के लिए भेज दिए गये। आधा दर्जन घायल दर्शनार्थियों का पुलिस द्वारा इलाज भी कराया गया। हालांकि बड़ी दुर्घटना टल गई। वहीं घटना मे शामिल दोनों वाहनों समेत बस चालक पुलिस की गिरफ्त मे हैँ।
वहीं बस चालक धर्मेंद्र राठौर निवासी सुल्तानपुर ने बताया की सामने से ओवर टेक कर रही ट्रक से बचाने के दौरान हादसा हो गया।