मां विंध्यवासिनी व मां अष्टभुजी देवी से मांगा आशीर्वाद
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के विंध्याचल चैत्र नवरात्र की महा अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी का महागौरी के स्वरूप में दर्शन किया। मंगलवार की भोर में मंगला आरती के बाद देवी धाम में दर्शन पूजन का क्रम शुरू हो गया। पहाड़ पर स्थित मां अष्टभुजी देवी और काली खोह स्थित महाकाली मंदिर में भोर से ही दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लग गईं।
माता के जयघोष से संपूर्ण मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर विंध्य धाम में आस्था का सैलाब देखते ही बना। मां विंध्यवासिनी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिर में मंगलवार की भोर से ही दर्शन पूजन करने वालों का तांता लगा रहा। भक्तों की कतारें अनवरत जारी रहीं। मंगला आरती के बाद मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद भक्तों ने परिक्रमा की। अष्टमी पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन एवं पंडा समाज की तरफ से पुख्ता इंतजाम किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस डटी रही।