Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एक्सप्रेस ट्रेन से उतारी गई नाबालिग, दो बच्चे भी स्टेशन पर मिले, चाइल्ड लाइन को सौंपे गए

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। दिल्ली से अलीपुरद्वार जा रही महानंदा एक्सप्रेस में अकेले सफर कर रही एक नाबालिग प्रयागराज जंक्शन पर उतारी गई। तकरीबन 15 वर्ष की नाबालिग महेंद्रगढ़ हरियाणा से ट्रेन में अकेले बैठकर आ रही थी। आरपीएफ ने उसे चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया। इसके अलावा आरपीएफ ने जंक्शन पर घूम रहे दो अन्य बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंपा है।
आरपीएफ प्रयागराज पोस्ट को जानकारी मिली थी कि गाड़ी संख्या 15484 महानंदा एक्सप्रेस में एक नाबालिग संदिग्ध हालत में यात्रा कर रही है। ट्रेन के यात्रियों से मिली सूचना के बाद ट्रेन जब प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आई तो उसके जनरल कोच से नाबालिग को उतारा गया। महिला कांस्टेबल अंजू उसे लेकर आरपीएफ पोस्ट पर ले गई। वहां पूछताछ के बाद उसने अपना नाम व पता बताया। बाद में लिखापढ़ी के बाद चाइल्ड लाइन की ज्योति सिंह को उसे सुपुर्द कर दिया गया।
इसी तरह प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन पर आरपीएफ को बच्चे घूमते हुए दिखाई दिए। उन बच्चों को आरपीएफ पोस्ट लाया गया। उसमें से एक की उम्र नौ तो दूसरे की तकरीबन 14 वर्ष बताई जा रही है। आरपीएफ प्रभारी एसके सिंह ने बताया कि एक बच्चे ने अपना पता रामबाग तो दूसरे ने कीडगंज बताया। दोनों बच्चे लिखापढ़ी के बाद चाइल्ड लाइन को सौंप दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad