Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मतगणना की तैयारी पूरी, पहले इलाहाबाद और बाद में फूलपुर का आएगा परिणाम

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान पूरा होने के बाद अब मतगणना की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। मुंडेरा मंडी में मतगणना की तैयारियाें को लेकर प्रशासनिक अफसरों ने बैठकें करनी शुरू कर दी हैं। चार जून को मतगणना के दिन पहले इलाहाबाद संसदीय सीट का परिणाम आएगा और इसके बाद फूलपुर सीट की तस्वीर साफ होगी।
हालांकि, रुझान मतगणना शुरू होने के डेढ़ घंटे बाद से ही मिलने शुरू हो जाएंगे लेकिन पूरी तस्वीर सामने आने में सात से आठ घंटे का वक्त लग सकता है। ऐसे में शाम चार बजे तक तस्वीर पूरी तरह से साफ हो सकती है। मतगणना वाले दिन विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए जाएंगे और हर टेबल पर तीन मतगणना कर्मी होंगे। साथ ही एक टेबल आरओ का होगा।
वहीं, पोस्टल-बैलेट के जरिये पड़े मताें की गणना के लिए विधानसभावार आरओ के पास एक टेबल लगाया जाएगा और एक टेबल पर पांच सौ बैलेट पेपर रखे जाएंगे। बैलेट पेपर की गणना के लिए टेबल पर चार मतगणना कर्मियों की तैनाती की जाएगी। सबसे पहले पोस्टर-बैलेट से पड़े मतों की गणना की शुरू की जाएगी।
विधानसभावार अलग-अलग चक्रों में मतगणना होगी। फूलपुर संसदीय सीट के तहत फूलपुर विधानसभा की मतगणना सबसे अधिक 32 चक्रों में पूरी होगी। वहीं, इलाहाबाद पश्चिम की 31, इलाहाबाद उत्तरी व सोरांव की 30-30 और फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र की 27 चक्रों में मतगणना कराई जाएगी। वहीं, इलाहाबाद संसदीय सीट के तहत इलाहाबाद दक्षिण, बारा और कोरांव विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 27-27 चक्रों में पूरी होगी।
वहीं, करछना की 26 और मेजा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 25 चक्रों में पूरी होगी। इसके अलावा भदोही संसदीय क्षेत्र के तहत प्रतापपुर और हंडिया विधानसभा क्षेत्र की मतगणना भी मंडेरा मंडी में ही कराई जाएगी। प्रतापपुर की मतगणना 31 चक्रों और हंडिया विधानसभा क्षेत्र की मतणगना 30 चक्रों में पूरी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad