मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। रिश्तेदारी से घर लौट रहा बाइक सवार तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार बुरी तरह घायल होकर सड़क पर पड़ा रहा। जिसे घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान घायल बाइक सवार की हालत बिगड़ती देख अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मेजा कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी समरजीत भारतीया का 30 वर्षीय बेटा सुभाष उर्फ कल्लू भारतीया मंगलवार को अपनी बुआ के घर चिलबिला गांव गया हुआ था। रात में करीब 10 बजे लौटते समय जैसे ही बाइक सवार खदरहन का पूरा गांव के सामने पहुंचा अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। गिरते ही बाइक फिसलते हुए सड़क किनारे गड़े विद्युत पोल से जा टकराई। जिसमें बाइक सवार सुभाष भारतीया बुरी तरह घायल हो गया। जिसे घटनास्थल पर मौजूद रहे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रामनगर पहुंचाया।