मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के पट्टीनाथराय में सड़क दुघर्टना में घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं परिजन मारपीट का आरोप लगाया है। बताया गया करीब सप्ताह भर पहले युवक सोनार का तारा के पास अनियंत्रित होकर गिर गया था जिससे वह अस्पताल में भर्ती था और बुधवार को उसकी मौत हो गई। परिजन थाने पहुंच मारपीट का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के पट्टीनाथराय गांव निवासी सनुद्दीन (28) पुत्र अल्ताफ 14 मई को क्षेत्र में घायलावस्था में पड़ा मिला था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और परिजन मारपीट का आरोप लगाया था। वहीं बुधवार को युवक सनुद्दीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं रोते-बिलखते परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए और कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की तहरीर लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है।
वहीं मृतक सनुद्दीन मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था उसकी मौत से पत्नी मोनी वा माता सितारा बानो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक को दो संतानें हैं। बेटा मोहम्मद हुसैन व बेटी तैयबा का भी रो-रो कर बुरा हाल है।