Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जिंदा जलाई गई विवाहिता ने तोड़ा दम, न्याय नहीं दिला सकी पुलिस

SV News

मेजा एसीपी ने लापरवाह चौकी प्रभारी पर कार्यवाही का दिया भरोसा, आरोपितों की तलाश शुरु

मांडारोड, प्रयागराज (राहुल यादव)। बीते दिनों दहेज़ को लेकर ससुरालीजनो द्वारा विवाहिता को जिंदा फूँक दिया गया था। डाक्टरों की तमाम कोशिशो के बाद भी ग्यारहवें दिन विवाहिता जिंदगी से जंग हार गई। विवाहिता का शव घर पहुंचते हि कोहराम मच गया। उधर लापवाही बरतने को लेकर चौकी प्रभारी के विरुद्ध एसीपी ने कार्यवाही का आश्वासन देकर शव का अंतिम संस्कार करा दिया।

SV News

मांडा थाना क्षेत्र के महेवा कला निवासी दिलीप सोनकर की बेटी नीलू की शादी भारतगंज के गारोपुर निवासी अजय सोनकर के साथ एक वर्ष पूर्व हिन्दु रीति रिवाज के साथ हुई। वहीं बीते दस मई को दहेज़ के लिए ससुरालीजनों ने विवाहिता से विवाद के बाद जिंदा फूँक दिया। मायके पक्ष के लोग उसे शहर के निजी अस्पताल मे इलाज करा रहे थे। विवाहिता के पिता दिलीप ने आधा दर्जन नामजद के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया। लेकिन भारतगंज के लापरवाह चौकी प्रभारी विनय सिंह पटेल ने आरोपितो को गिरफ्तार नही किया। प्रभारी लगातार बचाव करते रहे। उधर अस्पताल मे जिंदगी मौत से लड़ रही विवाहिता को पुलिस न्याय भी महि दिला सकी थी की विवाहिता जिन्दफी से जंग हार गई। वहीं बुधवार को मृतका का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने घर पर अहव रख हंगामा शुरु कर दिया। सूचना पर मेजा एसीपी रवी शंकर गुप्ता, इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचें। जहाँ घंटो बाद एसीपी द्वारा आरोपितो की गिरफ्तारी व लापरवाह चौकी प्रभारी पर कार्यवाही का अश्वासन दिया गया। इसके बाद शव का स्थानीय महेवा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें की मृतका का भाई धर्मवीर सोनकर उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही है। जबकि मृतका की चाचिया सास आरोपिता सीमा वार्ड तीन की वर्तमान सभासद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad