मांडा,प्रयागराज (राहुल यादव)। क्षेत्र के दीघीया पुलिस चौकी पर तैनात सिंघम दरोगा की कार्यप्रणाली से अवैध कारोबारियों समेत अपराधियों की नींद उड़ गई है। आए दिन अपराधिक मामलों मे संलिप्त पर सिंघम दरोगा द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
बतादें की मांडा के प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे दीघीया चौकी प्रभारी बाबूराम व सिंघम दरोगा सन्नेस बाबू गौतम ने मुखबिरी की सूचना पर सोमवार को क्षेत्र के दीघीया ओवरब्रिज के निकट घेराबंदी कर आरोपित हरिश्चंद्र सोनकर पुत्र अम्बिका सोनकर निवासी दीघीया को अरेस्ट कर लिया। इस दौरान पुलिस द्वारा तलाशी मे आरोपित औए पास से 6 अदद नाजायज बम बरामद की गई। वहीं विस्फोटक् अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।
उधर वार्ता के दौरान सिंघम दरोगा ने कहा की क्षेत्र मे अवैध कारोबार पुरी तरह से खत्म किया जायेगा। साथ हि अपराधियों पर इसी तरह लगातार कार्यवाही होती रहेगी। उन्होंने कहा की अपराध छोड़ना है या क्षेत्र यह अपराधी खुद निर्णय करें।