Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दरोगा के मानवीय चेहरे की सराहना, भूखे दिव्यांग को खिलाया खाना

SV News

मांडारोड, प्रयागराज (राहुल यादव)। पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी बखूबी निर्वहन कर रही है। ताजा मामला, दिघीया चौकी में सामने आया। दोनों हांथ से दिव्यांग युवक भूखा-प्यासा अपनी फरियाद लेकर पुलिस चौकी पहुंचा। उसकी पीड़ा को समझते हुए दरोगा ने कहा कि भैया पहले खाना खा लो फिर अपनी समस्या बताना। दिव्यांग युवक को दरोगा ने अपने हांथ से भोजन कराया। मामले की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोगों ने पुलिस के कार्यप्रणाली की सराहना की। अफसरों के निर्देश पर यूपी पुलिस जरूरतमंदों का संभव सहयोग व मित्रतापूर्ण व्यवहार निभाते हुए जनता के बीच एक अच्छी छवि बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसी तरह का ताजा मामला मांडा थाना क्षेत्र के दिघीया चौकी में सामने आया है। सोमवार रात मांडा थाना क्षेत्र स्थित दिघीया चौकी पर दोनों हांथ से दिव्यांग युवक अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। चौकी पर तैनात दरोगा संनेश बाबू गौतम भांप गए कि दिव्यांग ने कुछ खाया नहीं है। वह बोले भैया पहले खाना खा लो फिर समस्या बताना। यह कहना हुआ कि दिव्यांग युवक की आंखों में आंसू आ गए। उसने कहा कोई दूसरा व्यक्ति अपने हांथ से खिलाता है तभी मैं खा पाता हूं। जिसके बाद उपनिरीक्षक रसोईघर से एक थाली में खाना ले आए और कुर्सी पर बैठाकर उसे अपने हांथ से खाना खिलाया। खाना खिलाने के बाद दिव्यांग की फरियाद सुनी और समाधान का भरोसा दिया। मामले की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसके बाद लोगों ने पुलिस की सराहना किया है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion